'मुझे भी ऐसा ही लगता है...' अमिताभ बच्चन ने माना, नेपोटिज्म को लेकर बेवजह अभिषेक को बनाया जाता है निशाना

अभिषेक बच्चन एक शानदार एक्टर हैं और ये बात वो कई बार साबित भी कर चुके हैं. लेकिन हमेशा नेपोटिज्म की बात कहकर उन्हें निशाना बनाया जाता है. लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए किए ट्वीट
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में भले ही कम फिल्में की हो, लेकिन उनके खाते में कई शानदार फिल्में शामिल हैं. अभिषेक की आने वाली फिल्म बी हैप्पी में वो एक ऐसे पिता बने हैं जो अपनी बेटी के डांस के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाते हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ऐसे में उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने दिल की बात कह दी है. यही नहीं बिग बी ने उस ट्वीट का भी जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि नेपोटिज्म को लेकर अभिषेक बच्चन को बेवजह निशाना बनाया जाता है.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अभिषेक तुम एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी हो. तुम हर कैरेक्टर को खुद में रचा-बसा लेते हो, यह वाकई कमाल है. लव यू भय्यू. बिग बी ने अभिषेक को भय्यू कहा है और सब जानते हैं वो अभिषेक को प्यार में इसी नाम से पुकारते हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट का जवाब दिया था. जिसमें कहा गया था कि अभिषेक बच्चन को बिना किसी वजह के नेपोटिज्म और निगेटेविटी का शिकार बनाया गया है. इस पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा ही लगता है...और ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि मैं उसका पिता हूं.'

Advertisement

Advertisement

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की बात करें तो बी हैप्पी 14 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा. फिल्म में इनायत वर्मा अभिषेक बच्चन की बेटी का रोल कर रही हैं औऱ नोरा फतेही उसकी डांस टीचर बनी है. फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. अभिषेक बच्चन 2025 में काफी व्यस्त रहने वाले हैं. बी हैप्पी के अलावा वो इस साल हाउसफुल 5 में दिखाई देने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article