अमिताभ बच्चन की फैमिली से लेकर शाहरुख खान के साथ नहीं देखीं होंगी ये 30 तस्वीरें, देखकर आप भी कहेंगे यू हीं नहीं सदी के महानायक

अमिताभ बच्चन फिल्मी पर्दे पर भले ही महानायक कहलाते हैं लेकिन पर्दे के पीछे वह एंग्री यंग मैन नहीं बल्कि एक स्वीट फैमिली मैन हैं. इसका अंदाजा इन 30 अनदेखी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन की 30 पुरानी अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन के फैंस की गिनती बेइंतहा हैं. जितने फैन्स हैं उतना ही लोगों में ये जानने की चाहत भी है कि बिग बी एक बेहतरीन हीरो होने के साथ साथ कैसे पिता हैं, कैसे पति हैं. उनके कोस्टार्से उनके रिश्ते कैसे हैं और दूसरी फील्ड के दिग्गजों के साथ उनके ताल्लुकात कैसे हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्मी पर्दे पर बुलंदियां हासिल करने के बावजूद अपने निजी रिश्ते और एक्टिविटीज को प्राइवेसी के पर्दों पर ढांक कर रखा है. जिस वजह से फैन्स उनकी शख्सियत के इस पहलू को कम ही जानते हैं. लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ तस्वीरें हैं जो रील लाइफ से इतर उनकी रियल लाइफ के कुछ अनछुए पहलू बताती है.

लविंग हसबैंड, केयरिंग फादर

उनकी कुछ अनदेखी सी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं. जिन्हें एक वीडियो में पिरोकर एक यूट्यूबर ने उन्हें अपलोड किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन का अलग ही अंदाज नजर आता है. वीडियो में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की भी चंद अनदेखी तस्वीरें हैं. कुछ में उनके साथ अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन मौजूद हैं. जिनका बचपन अमिताभ बच्चन के लाढ़ के साथ बीता. तो, कुछ में वो जया बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो जितने उम्दा स्टार हैं उतने ही लविंग हसबैंड भी हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की कसम | Asaduddin Owaisi