इस फिल्म को करने के लिए आमिर खान ने एक साल बाद करी हां, फिर इतनी बड़ी हुई हिट, पुष्पा 2 भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

दंगल आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. जिसकी वजह हैं शानदार अभिनय, बेहतरीन गाने और एक इमोशनल कहानी. फिल्म की कहानी जितनी इमोशनल है. इसके बनने के पीछे भी कई यादगार किस्से जुड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म को करने के लिए आमिर खान ने एक साल बाद करी है हां
नई दिल्ली:

आमिर खान की फिल्म दंगल इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. ये फिल्म फोगाट फैमिली की सच्ची कहानी पर बेस्ड थी. और, न केवल भारत में बल्कि चीन में भी जबरदस्त हिट रही. दंगल आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. जिसकी वजह हैं शानदार अभिनय, बेहतरीन गाने और एक इमोशनल कहानी. फिल्म की कहानी जितनी इमोशनल है. इसके बनने के पीछे भी कई यादगार किस्से जुड़े हैं. फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने स्क्रीन को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आमिर खान के साथ बिताए कुछ खास पलों को साझा किया. 

आमिर खान का डेडिकेशन
नितेश तिवारी के मुताबिक आमिरा खान एक निर्देशक के एक्टर हैं. उनके साथ काम करना अपने आप में एक शानदार अनुभव है. सबसे खास बात ये है कि वो निर्देशक की सोच को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. नितेश तिवारी के मुताबिक ये उनके काम के प्रति गहरे डेडिकेशन को जाहिर करता है. उन्होंने बताया कि दंगल के मामले में, आमिर खान को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसमें कोई बदलाव नहीं करने दिया.  

 'दंगल' के लिए आमिर ने एक साल बाद की थी हां  
नितेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा महावीर फोगाट के किरदार के लिए आमिर को ही सोचा था. वो बहुत खुश हैं कि आमिर खान ने ये भूमिका निभाई. हालांकि, उन्होंने हां कहने में अपना समय लिया था. उन्हें स्क्रिप्ट पहली बार में ही पसंद आ गई थी.  लेकिन उस समय आमिर खान अपने करियर के उस दौर में थे. जहां वे यंग रोल्स निभा रहे थे. जैसे धूम 3. उन्होंने कहा कि अगर नितेश तिवारी कुछ साल इंतजार कर सकते हैं, तो इस पर चर्चा कर सकते हैं.  लेकिन एक साल के भीतर, जब पीके रिलीज़ होने वाली थी. तब नितेश तिवारी ने उन्हें दोबारा कहानी सुनाई. तब उन्होंने इंकार नहीं किया. और, फिल्म के लिए डेट्स दे दीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of March 16: Aurangzeb की क्रब नष्ट करने की धमकी | MP में पुलिस पर हमला | Tej Pratap