भारतीय रेडियो के 'ग्रैंड ओल्ड मैन' अमीन सायानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन, बिनाका गीतमाला और आवाज ने दिलाई थी लोकप्रियता

Ameen Sayani: भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सायानी का निधन हो गया है. वह 91 वर्ष के थे. अपनी आवाज के लिए पहचाने जाने वाले अमीन को बिनाका गीतमाला की वजह से खूब प्यार मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ameen Sayani Died: अमीन सायानी का निधन
नई दिल्ली:

भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सायानी का निधन हो गया है. वह 91 साल के थे. इस बात की जानकारी उनके बेटे राजिल सायानी ने दी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता को एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया था,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अमीन सायानी का निधन बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. अमीन सायानी भारत के मशहूर एनाउंसर रहे हैं. उनको लोकप्रियता बिनाका गीतमाला से मिली थी. ये कार्यक्रम रेडियो सिलोन पर आया करता था. उनका बहनो और भाइयो कहने का अंदाज काफी मशहूर था. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट/जिंगल में भी उनका आवाज सुनाई दी थी.

इसे भी पढ़ें: खामोश हो गई 'बहनो और भाइयो' कहने वाली वो आवाज, कभी गांधी जी के साथ छापते थे अखबार, मरते दम तक किया रेडियो पर राज

बिनाका गीतमाला के सरताज अमीन सायानी का निधन

अमीन सायानी के बेटे राजिल सयानी ने निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमीन सायानी को मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले गए थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. अभी कुछ रिश्तेदारों का मुंबई पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: अमीन सयानी के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन को यूं दी श्रद्धांजलि

बिनाका गीतमाला से बनाई थी अमीन सयानी ने पहचान

अमीन सायानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. अमीन सायानी को ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सायानी लेकर आए थे. उन्होंने दस साल तक अंग्रेजी कार्यक्रम किए. कहा जाता है कि ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रियता दिलाने में उनका खास योगदान रहा है. यही नहीं, अमीन सायानी भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी फिल्में में भी नजर आ चुके हैं.

बिनाका गीतमाला कब हुआ था शुरू?

बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये कार्यक्रम रेडियो सिलोन पर आता था और उसके बाद ये विविध भारती पर शुरू हुआ. बिनाका गीतमाला का नाम बाद में सिबाका गीतमाला हो गया. ये कार्यक्रम 42 साल तक आया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mandodari का किरदार Poonam Pandey ही करेंगी, जानें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा ?