गणेश चतुर्थी पर मुकेश अंबानी के घर लगा सितारों का मेला, रणबीर नहीं अयान संग पहुंची आलिया तो पत्नी संग दिखे एटली कुमार

गणेश उत्सव पर मुकेश अंबानी के मुंबई निवास एंटीलिया में गणेश पूजा के लिए शाहरुख खान से लेकर बच्चन परिवार और कपूर्स से लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सभी बड़े सितारे पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स
नई दिल्ली:

अंबानी फैमिली के घर कोई भी प्रोग्राम हो, वहां सितारों का जमावड़ा लगना लाजमी है. कुछ ऐसा ही मंगलवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पर भी हुआ. गणेश उत्सव पर मुकेश अंबानी के मुंबई निवास एंटीलिया में गणेश पूजा के लिए शाहरुख खान से लेकर बच्चन परिवार और कपूर्स से लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सभी बड़े सितारे पहुंचे. मेजबान नीता अंबानी ने अपनी बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ तस्वीर खिंचवाईं, जो जमकर वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ अंबानी के गणेश उत्सव में शामिल हुए. इस मौके पर ट्रेडिशनल वियर में सभी कमाल लग रहे थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या के साथ पहुंची.

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी ट्रेडिशन और यूनिक स्टाइल में पहुंचे.

आलिया भट्ट, फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ नजर आईं.

Advertisement

सलमान खान भतीजी अलीजेह के साथ पहुंचे. तो जवान स्टार नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ इस उत्सव में शामिल हुईं. आमिर खान के बेटे जुनैद और बेटी इरा भी इस मौके पर पहुंचे. जुनैद जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.

Advertisement

कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस उत्सव में शामिल हुईं. दोनों ट्रेडिशनल लुक में एक साथ काफी खूबसूरत दिख रहे थे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अपने भाई अगस्त्य के साथ पहुंची. अनन्या पांडे लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सारा अली खान रेड पटियाला सूट में भाई इब्राहिम के साथ पहुंची.

जान्हवी कपूर और चचेरी बहन शनाया ने सफेद रंग की साड़ी में एंट्री लेकर सभी का ध्यान खींचा. वहीं श्रद्धा कपूर भी साड़ी पहने इस मौके पर पहुंची.

हेमा मालिनी, रेखा और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अदाकाराओं ने भी इस मौके पर पहुंच कर सभी का ध्यान खींचा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis नहीं तो कौन होगा BJP का CM दावेदार? | NDTV India