जवान, टाइगर से लेकर नर्मदा तक, अंबानी के गणेश पूजन पर लगा फिल्मी सितारों का मेला, पहुंचे 100 से भी ज्यादा स्टार्स

शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, नयनतारा, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सारा अली खान, करण जौहर, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा सहित 100 से ज्यादा फिल्मी सितारों ने अंबानी परिवार के इस गणेश पूजन में हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंबानी के गणेश पूजन पर लगा फिल्मी सितारों का मेला
नई दिल्ली:

देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरूवार को अपने घर 'एंटीलिया' में गणेश पूजन का आयोजन रखा गया. अंबानी परिवार के इस गणेश पूजन में देश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी नजर आए. एंटीलिया में फिल्मी सितारों का मिलेना देखने को मिला. शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, नयनतारा, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सारा अली खान, करण जौहर, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा सहित 100 से ज्यादा फिल्मी सितारों ने अंबानी परिवार के इस गणेश पूजन में हिस्सा लिया.

सभी सितारे पारंपरिक लिबाज में नजर आए. कई एक्ट्रेस और एक्टर ने अपनी ड्रेस से काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं.  शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान, बेटी सुहाना, बेटे अबराम और सास सविता छिब्बर के साथ नजर आए. तो वहीं सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ इस फंक्शन में शामिल हुए. अजय देवगन अपने दोस्त डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ नजर आए थे. रणबीर सिंह पति दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. 

Advertisement

फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया के साथ पहुंचे तो वहीं एक्ट्रेस नयनतारा भी अपने पति विग्नेश शिवन के साथ आईं. इनके अलावा अन्य सितारे भी अंबानी परिवार के इस गणेश पूजन में पहुंचे. सभी सितारों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस अपने फेवरेट सितारों की तस्वीरें और वीडियो को जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान