अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऐसा होगा मनोज बाजपेयी का मिशन

The Family Man 3 Release Date: द फैमिली मैन मनोज बाजपेयी की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है. जासूसी से भरी इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. द फैमिली मैन 2 साल 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द फैमिली मैन 3 की रिलीज को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

The Family Man 3 Release Date: द फैमिली मैन मनोज बाजपेयी की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है. जासूसी से भरी इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. द फैमिली मैन 2 साल 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को खूब प्यार मिला था. मनोज बाजपेयी के फैंस द फैमिली मैन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी वक्त से चर्चा है कि द फैमिली मैन 3 को लेकर मेकर्स काफी तैयारी कर रहे हैं. अब इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकता है.

द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज और डीके अक्सर इस वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी फैंस को देते रहते हैं. उन्होंने बताया है कि द फैमिली मैन की शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में होगी. अंग्रेजी वेबसाइट पीटीआई से बात करते हुए डीके ने कहा, मैं इसे सीक्रेट रखूंगा. आपने शो देखा है - 'द फैमिली मैन' 1 और 2. हमें घूमना और देश के अलग-अलग हिस्सों और भू-राजनीति को दिखाया. द फैमिली मैन 1 में हमने कश्मीर के बारे में बात की, सीजन 2 में हमने तमिलनाडु और श्रीलंका के बारे में बात की. लेकिन सीजन 3 के बारे में मैं यह छिपाना चाहूंगा कि यह किस बारे में है, लेकिन आपको पता चल जाएगा कि शो किस तरह का है. हम मुद्दों को लेकर संतुलित और संवेदनशील होते हैं.'

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द फैमिली मैन 3 के लिए दर्शकों को थोड़ा सा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यह वेब सीरीज इस साल रिलीज नहीं होगी. द फैमिली मैन का तीसरा सीजन अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. हालांकि वेब सीरीज की रिलीज को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि द फैमिली मैन अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar