अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस 60 की उम्र में कर रहे हैं दूसरी शादी, 5000 करोड़ है शादी का बजट, जानें क्या होगा खास

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 60 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इस शादी का बजट करीब पांच हजार करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी करने जा रहे हैं जेफ बेजोस
नई दिल्ली:

अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन जेफ बेजोस (60) अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (55) से शादी करने जा रहे हैं. ये शादी कोलोराडो के एस्पेन में 28 दिसंबर को होगी और इस शादी का खर्च सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि इसमें 200-300 करोड़ नहीं बल्कि 5000 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. शादी का खर्च 600 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है जो कि रुपये में करीब पांच हजार करोड़ बैठता है. डेलीमेल में छपी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि शादी के लिए केविन कॉस्टनर के 160 एकड़ के रेंच को चुना गया है. शादी से पहले के सभी सेलिब्रेशन पॉश सुशी रेस्त्रां मात्सुहिसा में होंगे. इसे 26 और 27 दिसंबर के लिए बुक करवाया गया है.

शादी में शामिल होंगी बड़ी-बड़ी हस्तियां

बेजोस और संचेज की शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं. साल 2023 में उन्होंने जो सगाई की थी इसमें बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्रिस जेनर जैसे मेहमान पहुंचे थे. जब सगाई में ये लोग मौजूद थे तो शादी में ना हों ऐसा कैसे हो सकता था. 

प्रपोज करते हुए दिया था 20 कैरेट का हीरा

बेजोस ने सांचेज को प्रपोज करने के लिए जो अंगूठी दी उसमें दिल की शेप का एक हीरा था. ये हीरा 20 कैरेट का था. अगर आप सोच रहे हैं कि सांचेज क्या करती हैं तो बता दें कि सांचेज एक ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं. वो हेलिकॉप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं.

Advertisement

2019 में टूटी थी लॉरेन की शादी

बेजोस के साथ रिश्ते की शुरुआत से पहले साल 2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी. ये शादी 13 साल चली और साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. पैट्रिक के साथ उनके दो बच्चे हैं. बेटे का नाम इवान और एक बेसी ऐला हैं. वहीं बेजोस ने भी साल 2019 में अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था. दोनों की शादी साल 1994 में हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद