साउथ की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में चटाई भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को धूल, जमकर बुक हो रहे हैं टिकट

Amaran Advance Booking: एक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म को मात दे डाली है. इस फिल्म का नाम अमरन है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस, श्याम मोहन और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में चटाई भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को धूल
नई दिल्ली:

Amaran Advance Booking: भुलैया 3 और सिंघम अगेन एक साथ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. मंगलवार को इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का सिनेमा प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म को मात दे डाली है. इस फिल्म का नाम अमरन है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस, श्याम मोहन और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ने कुछ घंटे पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग हासिल की है. 

इस तमिल वॉर-एक्शन ड्रामा ने तमिलनाडु के 327 सिनेमाघरों में लगभग 4 लाख टिकट बेचे हैं, जिसकी कीमत अकेले पहले दिन 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. वहीं कर्नाटक में फिल्म ने शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज की है, जहां 89 सिनेमाघरों में 14 हजार से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं, जिनकी कीमत 32 लाख रुपये है. इसके अलावा, अमरन आंध्र प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं जिस गति से अमरन टिकट बेच रही है, उसे देखते हुए, फिल्म शिवकार्तिकेयन के लिए सबसे बड़ी शुरुआत करने के लिए तैयार है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह राज्य में 15 करोड़ रुपये से शुरुआत कर सकती है, जो शिवकार्तिकेयन की फिल्म के लिए बहुत बड़ी रकम है.

Advertisement

फिल्म का लक्ष्य दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग करना है, जो कि 2024 में तमिल भाषा की किसी फिल्म के लिए द गोट, वेट्टैयन और इंडियन 2 के बाद चौथा सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन होगा. अब, यह सब स्पॉट बुकिंग और वर्ड-ऑफ़-माउथ पर निर्भर करता है. अगर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होना आसान होगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान