इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान पर बनेगी फिल्म, लगेगा साउथ का तड़का, रणवीर सिंह नहीं ये सुपरस्टार आएगा नजर!

खबरों के अनुसार, बेसिल जोसेफ काफी समय से कहानी अल्लू अर्जुन को सुना रहे थे. लेकिन तब त्रिविक्रम की फिल्म में काम करने के चलते वह इसके लिए तैयार नहीं थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shakthimaan Movie: बेसिल जोसेफ की शक्तिमान में दिखेंगे अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

शक्तिमान टीवी का ऐसा सुपरहीरो है, जिसे 90 के दशक के बच्चे खूब पसंद करते थे. वहीं इसकी फैन फॉलोइंग इतनी थी कि बच्चे स्कूल की छुट्टी होते ही घर पर टीवी के आगे बैठ जाते थे. वहीं बीते कुछ दिनों से इस शो पर फिल्म बनाने की खूब चर्चा हो रही है. बीते दिनों इसमें रणवीर सिंह के होने की खबर सामने आई थी. लेकिन हाल ही में तेलुगू चित्रालु द्वारा शेयर किए गए एक्स पर एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि भारत के सबसे पसंद किए गए आइकॉनिक सुपरहीरो की वापसी होने वाली है. वहीं इसमें अल्लू अर्जुन नजर आएंगे. इस खबर को लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह को पहले यह रोल ऑफर किया गया था. लेकिन कुछ समय के लिए यह प्रॉजेक्ट बंद हो गया. लेकिन अब साउथ के डायरेक्टर बेसिल जोसफ के डायरेक्शन और सोनी पिक्चर्स के साथ यह फिल्म बनने वाली है. हालांकि यह खबर कितनी सच्ची है यह तो पता नहीं लेकिन इंडियन सुपरहीरो के साथ साउथ का तड़का जरुर देखने लायक होगा, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की अनटाइटल्ड फिल्म 'एए22एक्सए6' को लेकर बड़ा अपडेट हाल ही में सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो चुकी है. फिल्म बनाने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''विजय पथ पर अग्रसर रानी. स्वागत है दीपिका पादुकोण.'' मेकर्स ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डायरेक्टर एटली और दीपिका पादुकोण सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान एटली उन्हें अपनी फिल्म की कहानी बताते हैं. वीडियो में दीपिका के कुछ 'मोशन कैप्चर' की भी झलक है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिल्म में एक रानी का किरदार निभाएंगी, जो घोड़े पर सवार है और जिसे तलवार चलाने में महारत हासिल है. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meet | US Russia | Ukraine | Delhi Rains | Kishtwar Cloudburst | IMD Alert | Rainfall