हाल ही में अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गया' गाते नजर आए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और फैन्स ने इसे काफी पसंद भी किया था. अब सुपरस्टार शाहरुख खान का भी इस वीडियो पर रिएक्शन आ गया है. शाहरुख खान ने कहा कि अब वे अपने बच्चों को भी पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली की प्रैक्टिस करवाएंगे. रविवार को शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया.
शाहरुख खान ने इस ट्वीट में अल्लू अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, "थैंक यू लिटिल वन. तुम फ्लावर और फायर दोनों हो गए हो!!! अब मैं अपने बच्चों को @alluarjun के श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस करवाऊंगा...हा हा". अयान के इस वीडियो से जाहिर होता है कि वे भी शाहरुख खान के फैन हैं. वीडियो में अयान ब्लैक, व्हाइट और येलो जर्सी पहने हुए हैं और उनके हाथ में पानी की बोतल है. वह न केवल एक्साइटमेंट के साथ गाना गा रहे हैं, बल्कि एन्जॉय करते हुए थिरक भी रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल शाहरुख खान की जवान की रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की सराहना की थी. उन्होंने लिखा था, "इस मेगा ब्लॉकबस्टर के लिए जवान की पूरी टीम को बिग बधाई. जवान के पूरे कलाकारों, तकनीशियनों, क्रू और निर्माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. आपके लिए सचमुच बहुत खुश हूं सर, हमने आपके लिए यही प्रार्थना की थी". इस पर शाहरुख ने भी अपने अंदाज में अल्लू अर्जुन को थैंक यू कहा था.