Allu Arjun ने दुबई के स्काई पूल से शेयर की तस्वीर, तो फैन्स बोले- जबरदस्त पुष्पा

'पुष्पा' के बाद अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग भी कई गुना बढ़ गई है, सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. Allu Arjun ने हाल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अल्लू अर्जुन ने शेयर की नई फोटो
नई दिल्ली:

साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा की हर ओर चर्चा हो रही है. ये फिल्म न सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी दर्शकों को खूब भा रही है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं. फिल्म में अपने जबरदस्त एक्टिंग से Allu Arjun ने सीधे दर्शकों के दिलों को छू लिया है. इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग भी कई गुना बढ़ गई है, सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. अल्लू अर्जुन ने हाल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल होने लगी है.

अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दुबई के द ऑरा स्काई पूल पर ली गई एक शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में स्काई पूल पर खड़े Allu Arjun नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस तस्वीर में व्हाइट स्वेट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट को पेयर किया है. तस्वीर में अल्लू अर्जुन बैक साइड से नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर महज कुछ मिनटों में 11 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. दरअसल, द ऑरा स्काई पुल हवा में 200 मीटर की ऊंचाई पर लटका हुआ है, यहां का एक्सपीरियंस लोग सालों तक नहीं भूल पाते.

Advertisement

पुष्पा की सफलता के साथ ही Allu Arjun की किस्मत चमक सी उठी है. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने अल्लू अर्जुन की झोली में कई बड़ी बजट की फिल्में ला दी हैं. इन फिल्मों के लिए अल्लू को काफी अच्छी रकम ऑफर की जा रही है. खबर है कि लायका प्रोडक्शन ने अल्लू अर्जुन को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है. दावा किया गया है कि इन नए प्रोजेक्ट के लिए अल्लू अर्जुन को 100 करोड़ रुपये की फीस ऑफर हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Waqf Bill: इस्लाम और बौद्ध धर्म की तुलना करते हुए क्या बोले पप्पू यादव? | NDTV India