पुष्पा 2 के बाद बॉलीवुड में आने को तैयार अल्लू अर्जुन, संजय लीला भंसाली के ऑफिस पर हुए स्पॉट

अल्लू अर्जुन इन फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पुष्पा 2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के बाद बॉलीवुड में आने के तैयार अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन इन फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पुष्पा 2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म के सफलता के बाद अब लगता है अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला कर डाला है. इस बात का पता दिग्गज एक्टर की एक वीडियो से चलता है. अल्लू अर्जुन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

एक्टर का यह वीडियो कार में बैठे हुए का है, लेकिन अल्लू अर्जुन का यह वीडियो बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस पर स्पॉट हुए हैं. फिल्मफेयर ने एक्टर का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी कार के अंदर बैक सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर के वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही अनुमान लगा रहे हैं कि वह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे से मंगलवार को सुबह मुलाकात की. बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. इससे पहले अर्जुन का पांच जनवरी को अस्पताल जाने का कार्यक्रम था लेकिन यह योजना रद्द कर दी गई. चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ मचने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और उसी दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Darbhanga में CM Yogi ने किया Road Show, Amit Shah की रैली में उमड़ा जनसैलाब