10 दिन बाद भी पुष्पा 2 की कम नहीं हो रही दहाड़, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बुक माय शो पर तोड़े सारे रिकॉर्ड

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, यह सीक्वल एक बार फिर पुष्पा राज की रोमांचक और बागी गाथा को पेश करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुक माय शो पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के 1.5 करोड़ टिकट बुक
नई दिल्ली:

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल', जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, ने रिलीज से पहले ही बुक माय शो पर 1.5 करोड़ टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड बना लिया है. इस उपलब्धि ने दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति भारी उत्साह को दर्शाया है. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, यह सीक्वल एक बार फिर पुष्पा राज की रोमांचक और बागी गाथा को पेश करेगा. फिल्म के पहले भाग ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर तहलका मचा दिया था. 

इसके सीक्वल के प्रति फैंस का उत्साह टीज़र और फिल्म की दमदार स्टारकास्ट की वजह से और बढ़ गया है.'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में वापसी कर रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली और फहाद फासिल पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत – पुष्पा के दुश्मन – के किरदार में नजर आएंगे. 

सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत टी-सीरीज पर जारी किया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने इसे हालिया भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना दिया है. 'पुष्पा 2: द रूल' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
 

Featured Video Of The Day
PDS Scam Karnataka: Karnataka में CAG की Report, PDS Scam की ओर इशारा करती है