पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की ऐसी रफ्तार है कि उसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इतना ही नहीं पुष्पा 2 के आसपास भी रिलीज हुई फिल्मों की भी धज्जियां उड़ गई हैं. इसका जाता उदाहरण वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन है. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरा हाल हो रहा है. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट यह है कि बेबी जॉन के शोज को कई सिनेमाघरों ने अपने यहां कम कर डाला है. इस बात की जानकारी खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके ने कही है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, आज,सिनेमाघर मालिकों ने शोकेसिंग बदल दी है और बेबी जॉन के 25 फीसदी और 40 फीसदी शो पुष्पा 2 (हिंदी) को दे दिए गए हैं! इसका मतलब है कि पुष्पा 2 : द रूल शुक्रवार का 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर सकती है!
आपको बता दें कि बेबी जॉन तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी.बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं बेबी जॉन में सलमान खान कैमियो रोल में हैं.