पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन ने मिलाया बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर से हाथ! इस ऐलान के बाद फैंस बोले- कुछ बड़ा होने वाला है...

पुष्पा 2 के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस को एक्साइट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का हुआ ऐलान?
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के साथ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर चुके हैं. वहीं अब फैंस की नजर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर है. इसी बीच एक पोस्ट ने उनके नए प्रोजेक्ट की तरफ ध्यान खींचा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने जवान के डायरेक्टर एटली के साथ बड़े प्रॉजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है. वहीं इस खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और उनका कहना है कि कुछ बड़ा होने वाला है. दरअसल, सन पिक्चर्स ने रविवार शाम को एक रहस्यमयी पोस्ट के ज़रिए फैंस को एक्साइटेड कर दिया, जिसमें एक बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट का संकेत दिया गया.

पोस्ट में लिखा गया,कलानीति प्रेजेंट्स. एक मैग्नम ओपस अपडेट. जहां मास का जादू से मिलन होता है. जल्द ही आ रहा है! बने रहिए". इससे फैंस ने अनुमान लगाया कि यह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली के बीच बहुचर्चित सहयोग हो सकता है. बता दें कि दोनों ही नाम बॉक्स-ऑफ़िस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इस संभावित जोड़ी को लेकर फैंस का उत्साह काफ़ी ज़्यादा है. हालांकि कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस इस बात की पुष्टि का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि साल की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक क्या हो सकती है. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, एक यूजर ने लिखा, पैरलल दुनिया में हीरो अल्लू अर्जुन. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई कुछ बड़ा बना रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, एए का नया प्रोजेक्ट. चौथे यूजर ने लिखा, कुछ बड़ा होने वाला है. पांचवे यूजर ने लिखा, एटली, अल्लू अर्जुन और अनिरूद्ध की कॉम्बो फिल्म.  

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्लू अर्जुन और एटली की अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को मुख्य भूमिका में लिया जा सकता है. हालांकि एक्ट्रेस अभी SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अभी तक अल्लू अर्जुन डबल रोल निभाएंगे, जबकि पहले चर्चा थी कि फिल्म में दो हीरो होंगे. अल्लू अर्जुन की टीम ने पुष्टि की है कि इस प्रोजेक्ट में अल्लू अर्जुन ही मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं अभी शुरुआती चरण में होने के कारण, बिना शीर्षक वाली फिल्म के कलाकारों, क्रू और कहानी के बारे में आगे की जानकारी अभी गुप्त रखी गई है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?