अल्लू अर्जुन को पसंद नहीं है बॉलीवुड, जानिए पुष्पा 2 के एक्टर ने हिंदी सिनेमा के लिए क्यों कही ऐसी बात

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की सक्सेस मीट में कहा कि वो बॉलीवुड जैसे शब्द के फैन नहीं है. उन्होंने कहा कि उनको बॉलीवुड की बजाय हिंदी सिनेमा कहना सही लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन को पसंद नहीं है बॉलीवुड शब्द
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार बन चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसकी कमाई लगातार जारी है. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी जिसमें हिंदी वर्जन ने अब तक की कमाई में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. इसके अलावा ग्लोबल कमाई की बात करें तो भी फिल्म इंडियन फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है. ऐसे में अल्लू अर्जुन ने फिल्म की सक्सेस मीट में कुछ ऐसी बातें की जिन्हें सुनकर लोग हैरान हो गए. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में काम करने वाले और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फिल्म की सफलता के लिए थैंक्यू कहा.

बॉलीवुड शब्द ही पसंद नहीं है

अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो उन सभी लोगों को धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से फिल्म शानदार बनी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो फिल्म से जुड़े और फिल्म के लिए काम किया, वाकई तारीफ के काबिल हैं. उन्होंने कहा कि वो साउथ के साथ साथ दूसरी सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को भी थैंक्यू बोलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म किसी दूसरी फिल्म से क्लैश ना करे, इसके लिए उन्होंने हिंदी के एक नामचीन फिल्म डायरेक्टर को कॉल किया और उसने एक्टर की एक कॉल पर ही अपनी फिल्म की डेट आगे खिसका दी. अल्लू अर्जुन ने कहा कि मुझे हिंदी सिनेमा कहना सही लगता है, मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं और मुझे हिंदी सिनेमा कहना पसंद है. 

Advertisement

बदल गई थी छावा कि रिलीज डेट

बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 की रिलीज के समय ही विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज होने वाली थी. ऐसे में डेट क्लैश होने की आशंका के चलते अल्लू अर्जुन इस फिल्म के मेकर्स को फोन किया था और उन्होंने पुष्पा 2 के लिए छावा की रिलीज डेट आगे खिसका दी. छावा और पुष्पा 2 दोनों ही 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही थी. ऐसे में दोनों का क्लैश हो सकता था. लेकिन छावा के डायरेक्टर ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी फिल्म को आगे के लिए पुश कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया