'पुष्पा' के गाने हुए सुपरहिट
नई दिल्ली:
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द राइज' के 5 भाषाओं में रिलीज हुए 3 गानों ने प्रशंसकों का दिल जित लिया है. संगीत के उस्ताद देवी श्री प्रसाद द्वारा बुने गए गीतों को अब तक 250 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की पुरे भारत में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए लोगो में उत्सुकता बढ़ गई है और यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी.
Featured Video Of The Day
Sunita Williams को लाने उड़ चला रॉकेट, धरती पर लौटते ही उनकेसामने क्या मुसीबत आएगी? | NASA | Space X