अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज, आपने देखा क्या ?

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन की AA22 का पोस्टर कॉपी!
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म डायरेक्टर अपनी एटली एक्शन और मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्मों एक्शन और एंटेरटेंमेंट का पावर पैक होती हैं. एटली की पिछली फिल्म जवान ना केवल ब्लॉकबस्टर रही पर साथ ही फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी ली थी. अपनी सुपरहिट फिल्मों के ग्राफ के साथ एटली लगातार कंट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द नजर आए हैं. अब सेलेब्स के साथ तो इस तरह की खबरें चलती ही रहती हैं. कल (8 अप्रैल) ही रिलीज हुए अल्लू अर्जुन के साथ आने वाली नई फिल्म AA22 के पोस्टर पर नेटीजेन्स ने इसे भी कॉपी बताना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है और फैन्स उनके और अल्लू अर्जुन के इस मेगा कोलैब के लिए एक्साइटिड नजर आ रहे हैं पर दूसरी तरफ नेटिजेन्स इस फिल्म के पोस्टर को हॉलीवूड की फिल्म ड्यून से हूबहू कॉपी किया हुआ कह रहे हैं. इससे पहले भी एटली पर फिल्मों के सीक्वेंस कॉपी करने का आरोप लग चुका है. इस पर उन्होंने कहा कि क्रिएटिव फील्ड में स्टोरीज का एक जैसा होना सिर्फ एक इत्तिफाक है. इसका मतलब नहीं कि मैं फिल्में कॉपी करता हूं.

Advertisement

ड्यून का पोस्टर रिलीज

पोस्टर को लेकर भले ही बातें बन रही हों लेकिन पहली झलक इसे लेकर जो अपडेट चल रही हैं उन्होंने काफी अच्छा खासा बज क्रिएट किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में होंगे और ऐसा लग रहा कि क्रिएचर भी वो खुद होंगे और अपना ही मुकाबला करते नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra