जुदाई में श्रीदेवी और अनिल कपूर की बेटी अब हो गई है यंग और ग्लैमरस, साउथ फिल्मों की बनी हीरोइन

श्रीदेवी की हिट फिल्मों में से एक जुदाई भी रही है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे. राज कंवर द्वारा निर्देशित 1997 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जुदाई में श्रीदेवी और अनिल कपूर की बेटी अब हो गई है यंग और ग्लैमरस
नई दिल्ली:

Sridevi Film Judaai: श्रीदेवी की हिट फिल्मों में से एक जुदाई भी रही है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे. राज कंवर द्वारा निर्देशित 1997 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. वहीं कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल, उपासना सिंह और सईद जाफरी में सहायक रोल में थे. इस फिल्म  में श्रीदेवी और अनिल कपूर के दो बच्चे थे. इनमें से एक थी उनकी बेटी. ये नन्हे स्टारकास्ट फिल्म के खास आकर्षण थे. दोनों बच्चों की क्यूटनेस को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.

यह फिल्म 1994 की तेलुगु फिल्म सुभलग्नम की रीमेक थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी वाइफ की थी जो पैसे के लिए पति को बेच देती है और दूसरी शादी करा देती है. ऐसी कहानी वाली फिल्म उस समय चर्चा का विषय बनी थी और फिल्म की जमकर कमाई हुई. फिल्म ने 28.77 करोड़ की कमाई की और 1997 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood News: बाढ़ बारिश ने राजस्थान, यूपी और तेलंगाना में मचाई तबाही