आलिया भट्ट ने शादी में पहनी थी सबसे अलग ब्राइडल ड्रेस, क्या आप जानते हैं कितने कम समय में तैयार हुई थी एक्ट्रेस की पसंदीदा साड़ी ?

आलिया भट्ट ने अपनी शादी के दिन के लिए जो कलर थीम तय की थी वो सबसे अलग थी. जिसमें उन्होंने ये प्रूव कर दिया था कि एक ब्राइड को सुंदर और अट्रेक्टिव दिखने के लिए सिर्फ लाल या गुलाबी रंग के जोड़े की ही जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया भट्ट की शादी की साड़ी को तैयार करने में लगा था इतना वक्त
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट की ब्राइडल ड्रेस याद है आपको. अपनी शादी के दिन आमतौर पर लड़कियां या सेलिब्रेटीज लाल या गुलाबी रंग को चुनती हैं. लेकिन आलिया भट्ट ने अपनी शादी के दिन के लिए जो कलर थीम तय की थी वो सबसे अलग थी. जिसमें उन्होंने ये प्रूव कर दिया था कि एक ब्राइड को सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने के लिए सिर्फ लाल या गुलाबी रंग के जोड़े की ही जरूरत नहीं है. बाकी दुल्हनों से अलग आलिया भट्ट ने अपने बिग डे को खास बनाने के लिए लाइट कलर चुना. उनका ये खास ब्राइडल वियर बनने में भी इतना कम समय लगा जितना आप सोच भी नहीं सकते.  

Sabyasachi designed Alia's wedding dress within 2 weeks.
by u/SugarfreeJalebi in BollyBlindsNGossip

कितने दिनों में तैयार हुई ड्रेस?

आलिया भट्ट ने एक चैट शो में अपनी ब्राइडल ड्रेस के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि कितने कम समय में उनके लिए वो ब्राइडल ड्रेस बनकर तैयार हुई. इस चैट शो की एक क्लिप रेडिट पर वायरल हो रही है. जिसमें वो गैल गेडोट के साथ बैठी नजर आ रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चेट शो उनकी हॉलीवुड डेब्यू मूवी से जुड़ा होगा. चैट शो में गैल गेडोट में सवाल पूछा कि उन्होंने अपनी शादी में किस डिजाइनर का लहंगा पहना था और वो कितने दिन में बनकर तैयार हुआ. 

सब्यसाची का कमाल

गैल गेडोट के सवाल पर आलिया भट्ट ने बताया कि अपनी शादी पर उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची का तैयार किया ब्राइडल आउटफिट कैरी किया था. आपको बता दें कि उनसे पहले अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण ने भी अपने लिए सब्यसाची का ब्राइडल आउटफिट ही चुना था. लेकिन आलिया भट्ट ने उनकी तरह लाल या गुलाबी रंग नहीं चुना बल्कि वो आयवरी कलर की साड़ी में दिखाई दी थीं. उनके हसबैंड रणबीर कपूर ने भी आयवरी लुक को ही चुना था. आलिया भट्ट ने बताया कि ये लहंगा सिर्फ दो हफ्ते में बनकर तैयार हो गया था.

Advertisement

एयरपोर्ट पर पैपराज़ी से अनन्या पांडे का LOL चप्पल वाला सवाल

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें