आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन पहली GUCCI की साड़ी, लोग हुए कन्फ्यूज, बोले- साड़ी है या...

Alia Bhatt Cannes Film festival look आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन GUCCI की फर्स्ट एवर साड़ी पहनीं, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alia Bhatt wore first ever GUCCI saree : आलिया भट्ट ने पहनीं गुची की पहली साड़ी
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट का कान्स 2025 डेब्यू शानदार रहा. जहां पहले दिन शिआपरेली क्रीम गाउन और शिमरी गाउन में उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा तो वहीं दूसरे दिन कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार खूबसूरती से सभी को चौंका दिया है.  बॉलीवुड की यह दिवा समापन समारोह में पहली बार गुच्ची साड़ी में नजर आईं, जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल में पिरोया गया था, और उनका कम से कम मेकअप उनके खूबसूरत पहनावे के साथ चार चांद लगा रहा था. इसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया किया कि यह साड़ी है या लहंगा. 

आलिया भट्ट ने गुच्ची द्वारा पहली बार भारतीय प्रेरित साड़ी/गाउन, पारंपरिक और आधुनिक शैली का मिश्रण पहना. स्वारोवस्की अलंकृत जाल और सिग्नेचर जीजी मोनोग्राम न्यूड सेट दुपट्टे के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया. रेड कार्पेट पर शानदार अंदाज में उन्होंने फोटोग्राफर्स के लिए स्टाइलिश पोज दिए. उन्होंने पपराज़ी का अभिवादन 'नमस्ते' के इशारे से भी किया. इसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई तो फैंस ने रिएक्शन देते हुए पूछा कि यह साड़ी है या लहंगा. वहीं अन्य यूजर ने कहा कि यह दीवाली पार्टी या शादियों के लिए अब मार्केटों में देखने को मिलेगा. 

 कथित तौर पर, आलिया को उद्घाटन समारोह के दौरान अपना कान्स डेब्यू करना था. हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर, उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. मार्च में अपने जन्मदिन पर, आलिया ने एक प्रेस मीट के दौरान अपने कान्स डेब्यू की पुष्टि करते हुए कहा, "यह मेरा पहला साल होगा जब मैं कान्स जा रही हूं. इसलिए मैं बहुत नर्वस और बहुत उत्साहित हूं, और मैं अब नए मेकअप लुक और वीडियो में भी हाथ आजमा रही हूं. मैंने साल की शुरुआत में अपना खुद का एक मेकअप ट्यूटोरियल रखा था. अब मेरी टीम ने कहा, क्यों न हम कुछ ऐसा ट्राई करें जो आपने पहले कभी न किया हो, जैसे कि ब्लू आईशैडो या पिंक आईशैडो या ऐसा कुछ?"

Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत