इन दो एक्ट्रेस के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बनाना चाहते थे भंसाली, फिर यूं हुई नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट की फिल्म में एंट्री

लिए ढेरों तारीफें हासिल कर चुकी हैं. ये बात अलग है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट कभी पहली पसंद नहीं रहीं थीं. फिल्म बनाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट की जगह किसी और हीरोइन को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया भट्ट नहीं थीं गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मेकर्स की पहली पसंद
नई दिल्ली:

गंगूबाई काठियावाड़ी के जरिए आलिया भट्ट ने अपनी पहचान को और मजबूत कर लिया है. राष्ट्रीय पुरस्कार उनके नाम हो ही चुका है, इससे पहले भी वो इस फिल्म के लिए ढेरों तारीफें हासिल कर चुकी हैं. ये बात अलग है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट कभी पहली पसंद नहीं रहीं थीं. फिल्म बनाने वाले  निर्देशक संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट की जगह किसी और हीरोइन को इस फिल्म  में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बन सकी और आलिया भट्ट को मौका मिल गया. क्या आप जानते हैं कौन थीं वो दो हीरोइनें जो आलिया भट्ट की जगह संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं.

रानी मुखर्जी थीं पहली पसंद

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए पहली पसंद थीं रानी मुखर्जी, जिनके साथ वो पहले ही ब्लैक जैसी शानदार फिल्म बना चुके थे. इसके बाद सांवरिया में भी दोनों एक दूसरे के साथ काम कर ही चुके थे. लिहाजा रानी मुखर्जी के साथ बतौर तीसरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ही करने की प्लानिंग थी. लेकिन दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बात नहीं बन सकी.

प्रियंका चोपड़ा थी दूसरी पसंद

रानी मुखर्जी के बाद इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाने का प्लान किया गया. प्रियंका चोपड़ा भी संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में नजर आ चुकी थीं. लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दोनों की बात बन नहीं सकी. इसकी वजह प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड प्रोजेक्ट में व्यस्तता माना गया. इसी बीच संजय लीला भंसाली सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर इंशाल्लाह नाम से फिल्म प्लान कर रहे थे. जो किसी कारणों से ठंडे बस्ते में जा चुकी थी. इस फिल्म के बदले संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी ऑफर की और आलिया भट्ट इसके लिए तैयार भी हो गईं. दोनों की मेहनत किस तरह रंग लाई है. ये भी अब सब जान ही चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video