आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए भेजा गिफ्ट तो RRR स्टार ने कर दी ये डिमांड!

जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट को शुक्रिया कहने की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए गिफ्ट
नई दिल्ली:

आरआरआर स्टार रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है. वहीं ऑस्कर हासिल करने के बाद इन स्टार्स की तारीफ का फैंस एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी बीच जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट को शुक्रिया कहने की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आखिर माजरा क्या है. आइए आपको बताते हैं...

साल 2021 में आलिया भट्ट ने बच्चों के लिए एक कपड़ों का ब्रैंड ईडीमामा की लाइन शुरू की थी, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देती रहती हैं. इसी बीच अपने को स्टार जूनियर एनटीआर के बेटे नंदमुरी अभय राम और नंदमुरी भार्गव राम के लिए कुछ सुंदर आउटफिट भेजीं. इसके चलते जूनियर एनटीआर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुक्रिया कहते हुए एक्ट्रेस द्वारा भेजे गए आउटफिट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू आलिया भट्ट. ईडी मामा हमेशा अभय और भार्गव के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. आशा करता हूं कि मेरे नाम का बैग जल्दी मिलेगा. 

आरआरआर स्टार की इंस्टा स्टोरी के जवाब में आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, ये!! हाहा मैं सिर्फ आपके लिए स्पेशल ईडी कपड़ों का पूरा बंच भेज दूंगी. आप सबसे स्वीट हैं. थैंक्यू!! इसके अलावा आलिया भट्ट ने आरआरआर की रिलीज को एक साल पूरा होने की खुशी जाहिर करते हुए भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. 

बता दें, आरआरआर को दुनिया भर के फैंस का प्यार मिला है. इतना ही नहीं 95वें ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए आरआरआऱ के नाटू नाटू को अवॉर्ड भी मिला है, जिसने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News