आलिया भट्ट को फोटोग्राफरों ने पुकारा 'आलू' तो एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन- अब वीडियो हो रहा वायरल

Alia Bhatt Viral Video: आलिया भट्ट का हाल ही में फैशन स्टेटमेंट चर्चा का विषय बन गया है, जिसके चलते उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आरआरआर और डार्लिंग्स जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी आलिया भट्ट अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी काफी फेमस हैं. इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें आलिया को आलू जी कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गंगूबाई एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन भी वीडियो वायरल हो रहा है.

आलिया भट्ट को बुलाया आलू 

मुंबई सेंट रेजिस होटल में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर कार्यक्रम का विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में गुच्ची का रेड कलर आउटफिट पहने रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट पर नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी को पोज देते हुए दिख रही हैं. इसी बीच कोई उन्हें आलू जी कहकर पुकारता है, जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि ये क्या आलू जी है. वहीं मुस्कुरा देती हैं. 

Advertisement

आलिया भट्ट के वीडियो पर रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया भट्ट का वीडियो पर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, शी एज लाइक अ फाइन वाइन. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस स्टाइल में. चौथे यूजर ने लिखा, देश में बेस्ट एक्ट्रेस. आलिया भट्ट हाल ही में कॉफी विद करण के आठवें सीजन में ननद करीना कपूर के साथ नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने राहा कपूर के लेकर जिक्र किया था. 

Advertisement