ईद पर सलमान खान के घर पहुंचे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, सामने आई तस्वीरें तो फैंस बोले- एनिमल टाइगर के साथ...

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह सलमान खान के घर पर नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर आलिया की वायरल हुई फोटो
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों सलमान खान के घर में नजर आ रहे हैं. दरअसल, ब्रह्मास्त्र एक्टर्स ने सुपरस्टार के घर पर ईद सेलिब्रेट की थी, जिसकी फोटो सलमान खान के फैन पेज पर शेयर की गई है. तस्वीर में सलमान खान के घर के हाउस हेल्पर के साथ रणबीर और आलिया पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आलिया जहां फ्लोरल प्रिंट सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. जबकि रणबीर कपूर कैजुअल लुक रखते हुए डैनिम लुक में नजर आ रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सलमान खान के घर पर ईद के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. इस फोटो को शेयर करने के बाद फैंस ने लिखा, टाइगर और एनिमल को साथ देखना चाहते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा रणबीर कपूर के फैन पेज पर भी ईद के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें सलमान खान भी उसी आदमी के साथ पोज दे रहे हैं, जिनके साथ रणबी और आलिया की तस्वीर सामने आई थी. 

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. जबकि रणबीर कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने मुंबई के घर के बाहर खड़े मौके पर बालकनी में आकर फैंस को ईद मुबारक दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं क्लिप में वह पिता के साथ फैंस से मिलते नजर आए थे. 

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार
Topics mentioned in this article