आलिया भट्ट के नाना का हुआ निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान इन दुनिया में नहीं रहे. वह बीते कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते नरेंद्रनाथ राजदान को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह फेफड़े से संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आलिया भट्ट के नाना का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान इन दुनिया में नहीं रहे. वह बीते कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते नरेंद्रनाथ राजदान को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह फेफड़े से संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे. नरेंद्रनाथ राजदान ने 95 साल की उम्र में गुरुवार एक जून को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह काफी वक्त से आईसीयू में भर्ती थे. नरेंद्रनाथ राजदान के निधन की जानकारी आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

सोनी राजदान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अपने चाहने वालों से इसके जरिए जुड़ी रहती हैं. सोनी राजदान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता नरेंद्रनाथ राजदान की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डैडी, दादा, निंदी - धरती पर हमारे देवदूत. आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं. अपनी चमकीली चमक में डूबा हुआ जीवन जीने के लिए बहुत आभारी हैं. आपकी दयालु, स्नेही, सौम्य और हमेशा जीवंत आत्मा से स्पर्श पाकर आभारी हैं. आप अपने साथ हमारा एक टुकड़ा ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे.'

Advertisement
Advertisement

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह हम सभी में रहता है और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि वास्तव में जीवित रहने का क्या मतलब है. आप जहां भी हों - आपकी उस खूबसूरत हंसी के कारण अब यह एक खुशहाल जगह है. हम आपको अपने मूर्ख, सुंदर, मजाकिया लड़के से प्यार करते हैं - जब तक हम दोबारा नहीं मिलते. कहीं इंद्रधनुष के ठीक ऊपर.' सोशल मीडिया पर यग पोस्ट वायरल हो रहा है. सोनी राजदान के चाहने वाले नरेंद्रनाथ राजदान के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. 

Advertisement

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए