अभिनेता आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का लेटेस्ट ऐड इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. फैन्स आलिया भट्ट की तुलना माधुरी दीक्षित से कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग उन्हें छोटी माधुरी और माधुरी दीक्षित की बेटी तक कह रहे हैं. इस टीवी कमर्शियल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ही 90 के दशक के हीरो और हीरोइन की तरह एक ट्यून पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने एक्स पर कमेंट किया. इनमें से एक ने लिखा, "आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित के बीच अलग ही सिमिलैरिटी दिख रही हैं." एक ने लिखा, "रणबीर कपूर का बचपन का क्रश माधुरी दीक्षित थीं, इसलिए उन्होंने आलिया भट्ट से शादी की. जो उनकी अनऑफीशियल बेटी हैं." एक ने लिखा, "बहुत करीब है, नई माधुरी दीक्षित का स्वागत है!"
वर्कफ्रंट पर बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार वासन बाला की जिगरा में देखा गया था. ये फिल्म दर्शकों से जुड़ने में फेल रही. उनके पास वाईआरएफ की अल्फा पाइपलाइन में है. इसमें एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो उनके पास डॉन-3 है. फिल्म पर कितना काम हुआ है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन फिल्म को लेकर फैन्स में भी खासी एक्साइटमेंट है. वहीं अगर रणवीर और आलिया की एक साथ की बात करें तो दोनों साथ में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आ चुके हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री खासी पसंद की गई थी.