सासू मां को 64वें जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने दिया ये खास तोहफा, नीतू कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नीतू कपूर ने 8 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री को फैंस के अलावा फिल्मी सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी. बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और नीतू कपूर की बहू आलिया भट्ट ने भी उन्हें शानदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सासू मां को 64वें जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने दिया ये खास तोहफा, नीतू कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
नीतू कपूर, आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नीतू कपूर ने 8 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री को फैंस के अलावा फिल्मी सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी. बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और नीतू कपूर की बहू आलिया भट्ट ने भी उन्हें शानदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. इतना ही नहीं आलिया ने जन्मदिन के मौके पर अपनी सासू मां को खास तोहफा भी दिया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस भी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.

आलिया भट्ट ने नीतू कपूर को जन्मदिन के मौके पर सफेद फूलों का गुलदस्ता दिया है. इस बात की जानकारी नीतू कपूर ने खुद दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की तरफ से दिए गए गुलदस्ते की तस्वीर को शेयर किया है. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

alia bhatt gift
Photo Credit: Instagram

नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट के गुलदस्ते की तस्वीर को शेयर किया है. इस गुलदस्ते के साथ अभिनेत्री ने नीतू कपूर के लिए खास संदेश भी लिखा है. उन्होंने गुलदस्ते के साथ कार्ड पर लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मॉम, ढेर सारा प्यार.' बहू के इस गिफ्ट की तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर गिफ्ट की तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Congress की सियासी चाल क्या सेल्फ़गोल साबित होगी ?
Topics mentioned in this article