आलिया भट्ट ने पहली बार रसोई में बनाया खाना
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है. शादी को भले ही दस दिन होने आ गए हों, लेकिन दोनों की शादी की तस्वीरें अभी तक वायरल हो रही हैं. कभी आलिया अपनी वेडिंग तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी रणबीर कपूर की सालियों साथ तस्वीरें वायरल होती हैं. वहीं हाल ही में आलिया भट्ट शादी के बाद कैजुअल लुक में नजर आईं जो फैंस को बेहद पसंद आया. आलिया के सिंपल लुक की जमकर तारीफ की गई.
इसके अलावा अब आलिया भट्ट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट खाना बनाती दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की वे सेफ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. और वे zucchini यानी की तुरई की सब्जी बना रही हैं. वीडियो में वे तवा उछाल कर खाना बनाती दिखाई दे रही हैं.
Featured Video Of The Day
#BachpanManao Campaign Launch: बचपन को और यादगार बनाने की पहल