इस फिल्म की शूटिंग के वक्त आलिया भट्ट ने हीरो से नहीं की थी 25 दिनों तक बात, एक्ट्रेस का डर के मारे हो गया था बुरा हाल

क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इतनी कॉन्फिडेंट आलिया भट्ट किसी हीरो से डर सकती हैं. शायद ये बात आपके गले भी न उतरे. लेकिन ये बात सौ फीसदी सही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म की शूटिंग के वक्त आलिया भट्ट ने हीरो से नहीं की थी 25 दिन तक बात
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक कॉन्फिडेंस और उम्दा एक्ट्रेस में से एक हीरोइन हैं. फिल्मी परिवार से भी हैं तो इस इंडस्ट्री को खूब समझती हैं. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इतनी कॉन्फिडेंस आलिया भट्ट किसी हीरो से डर सकती हैं. शायद ये बात आपके गले भी न उतरे. लेकिन ये बात सौ फीसदी सही है. इंडस्ट्री एक हीरो ऐसा भी है जिसके साथ काम करते वक्त आलिया भट्ट इससे डरी हुई ही रहती थीं. वो भी इस कदर कि वो उस हीरो से बात तक नहीं करती थीं. ये खुलासा एक इंटरव्यू में खुद उस हीरो ने किया था.

ये हैं वो हीरो

जिस हीरो से आलिया भट्ट इस कदर डरती थीं वो हीरो हैं रणदीप हुड्डा. जो फिल्म हाईवे में उनके को स्टार थे. इस फिल्म की शूटिंग के समय आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा से बेहद डरी हुईं थीं. उन्होंने शूटिंग के दौरान करीब 25 दिन रणदीप हुड्डा से बात तक नहीं की थी. एक इंटरव्यू में खुद रणदीप हुड्डा ने इस मजेदार बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट उनसे डरती थीं और उन्होंने आलिया भट्ट का डर दूर करने की कोशिश भी नहीं की. वो चाहते थे कि आलिया भट्ट अगर डरी हुई रहती हैं तो वो कैरेक्टर में ही नजर आएंगी.

ये थी खास वजह

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए अपने एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि हाईवे मूवी में वो आलिया भट्ट के किडनेपर थे. इस वजह में शुरुआत में उन्हें रणदीप हुड्डा से डरा हुआ ही दिखाना था. हाईवे से पहले आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की थी. वो जुहू में पली बड़ी. रणदीप हुड्डा का सोचना था कि आलिया भट्ट गुर्जर और जाट के बारे में ज्यादा नहीं जानती होंगी. उनसे  डरी हुई रहेंगी तो कैरेक्टर में बेहतर नजर आएंगी. इसलिए रणदीप हुड्डा ने शुरुआत में उनसे दोस्ती करने की कोशिश भी नहीं की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए