आलिया भट्ट और शाहरुख खान की 'डियर जिंदगी' से हटाया गया था ये सीन, VIDEO देख फैंस बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए था

Dear Zindagi Deleted Scene: शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर डियर जिंदगी में रिस्पेक्ट को लेकर एक सीन डिलीट किया गया था, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह सीन फिल्म में होना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट और शाहरुख खान की डियर जिंदगी से ये सीन हुआ था डिलीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें किसी कारण हटा दिया जाता है. लेकिन कई बार डिलीट किए गए सीन्स फैंस के दिल छू जाने वाले होते हैं, जिनकी झलक फिल्मों के निर्माता सोशल मीडिया के जरिए दिखाते हैं. ऐसी ही कुछ आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर डियर जिंदगी के एक सीन्स के साथ हुआ है. दरअसल, डियर जिंदगी का एक डिलीट किया गया सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म में होना चाहिए था. 

ये सीन हुआ था डिलीट

शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर डियर जिंदगी का डिलीट किया गया सीन रेड चिली एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है. इसमें आलिया का किरदार यानी कायरा एक प्लेन में एक अंकल को रियलिटी चेक देती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में कायरा से एक अंकल अपने बेटे के साथ बैठने के लिए सीट बदलने को कहते हैं. वहीं दूसरी सीट पर कायरा को असहज महसूस होता है, जिसके बाद वह अपनी सीट पर वापस आने के लिए अंकल से बात कहती है. लेकिन वह उन्हें पीढ़ियों में अंतर को लेकर  सुनाने लगते हैं. इस पर कायरा भी उन्हें रिस्पेक्ट के साथ करारा जवाब देती हुई नजर आती हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq के घर 2 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट ख़र्च | News Headquarter