अलाया एफ का जब भूत से हुआ सामना, बोलीं- 'मेरे न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ ने 'जवानी जानेमन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अलाया की एक्टिंग को पसंद भी किया गया. लेकिन उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें भूत ने किस तरह तंग किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अलाया एफ ने शेयर किया भूत का किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ ने 'जवानी जानेमन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अलाया की एक्टिंग को पसंद भी किया गया. एक्ट्रेस पूजा बेदी की बिटिया अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अलाया एफ ने ट्वीक इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका सामना भूत से हो चुका है. वाकई यह बात सुनकर किसके होश नहीं उड़ जाएंगे. अलाया एफ ने इस इंटरव्यू में बताया है कि किस तरह इस भूत ने उनके होश उड़ा रखे थे. इसी भूत की वजह से उन्हें अपने घर आने में भी डर लगने लगा था. 

प्रियामणि ने किया खुलासा, कहा- फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के दौरान शाहरुख खान ने दिए थे 300 रुपये...

अलाया एफ ने ट्वीक इंडिया से बातचीत में कहा, 'जब मैं न्यूयॉर्क में रहकर पढ़ाई कर रही थी, तो मेरे न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में एक भूत था. मुझे आधी रात को चलने की तेज आवाज सुनाई देती थी. कई बार शॉवर अपने आप से ही चलने लगता था. उस समय कई डराने वाली चीजें हुआ करती थीं. फिर एक दिन ऐसा कुछ हुआ कि मुझे लगा कि बिजली की गति से कुछ निकला है. मेरी हालत कुछ ऐसी थी, 'तुमने देखा क्या?' और मेरा जवाब था, ''मैंने कुछ नहीं देखा.' लेकिन मुझे लगा कि कुछ मुझे छूकर गया है और मुझे लगा कि कोई मेरे आगे से भागता हुआ निकला है. फिर मुझे लगा कि यहां कुछ तो गड़बड़ है. और उसके बाद मैं बहुत डर गई थी. मैं अपने घर वापस नहीं जाना चाहती थी.'

जन्नत जुबैर ने अंग्रेजी गाने पर किया ऐसा डांस, देख फैन्स के उड़े होश... Video वायरल

हाल ही में अलाया एफ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है और इसकी फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अलाया ने यह भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें दो फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. वैसे भी कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब फिर से शूटिंग शुरू होने लगी है और सितारे काम पर लौट रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश
Topics mentioned in this article