अब होगा अक्षय कुमार का तगड़ा कमबैक, भागम भाग 2 को लेकर आया ये ऑफिशियल अपडेट

Bhagam Bhag 2 Update: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मुख्य भूमिकाओं वाली भागम भाग को निर्देशक प्रियदर्शन की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भागम भाग 2 होगा और भी मज़ेदार और एंटरटेनिंग पहले से भी ज्यादा मजेदार होगी भागम भाग 2
नई दिल्ली:

Bhagam Bhag 2 Update: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मुख्य भूमिकाओं वाली भागम भाग को निर्देशक प्रियदर्शन की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. अक्षय के विशाल प्रदर्शनों की सूची में भी, भागम भाग, हेरा फेरी और वेलकम जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के साथ एक बहुत ही खास स्थान रखती है. हाल ही में रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से सीक्वल के अधिकार हासिल किए हैं, जो साथ ही साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रही हैं. वह शेमारू के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगी .

सीक्वल में इतना समय क्यों लगा ? पर सरिता कहती हैं, “क्योंकि भागम भाग जैसी खास फिल्म का सीक्वल भी उतना ही खास होना चाहिए; जब सही समय आया, तो हमने इसे बनाने का फैसला किया.” संयोग से, सरिता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं. वह अपने पति अश्विन वर्दे के पीछे रचनात्मक शक्ति रही हैं, जो बॉस, मुबारकां, कबीर सिंह, ओएमजी-2 और खेल खेल में जैसी फिल्मों के निर्माता भी हैं.

शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गडा कहते हैं, “हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए एक बेहतरीन टीम के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं, जो अपनी पिछली फिल्म की विरासत को और भी हंसी, मस्ती और मनोरंजन के साथ जारी रखेगी.” फिलहाल, भागम भाग 2 की राइटिंग अंतिम चरण में है और इसे 2025 के मध्य में शुरू किया जाना है . अभी, निर्माताओं ने बस इतना वादा किया है कि सीक्वल “और भी पागलपन भरा और मजेदार” होगा. फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने पर जल्द ही इसकी कास्टिंग पर भी फ़ैसला ले लिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका