अगले साल 2024 से भी ज्यादा फिल्में लेकर आएंगे अक्षय कुमार, पांचवें नंबर वाली का तो अभी से है सबको इंतजार

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार 2025 में फैंस के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आने वाले हैं, आइए आपको बताते हैं 6 फिल्मों के बारे में जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगले साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में
नई दिल्ली:

पिछले कुछ फिल्मों से अक्षय कुमार दर्शकों को उतना इंटरनेट नहीं कर पा रहे हैं, जितना वो अपनी फिल्मों से पहले करते थे. लेकिन 2025 में वो एक दो नहीं बल्कि 6 फिल्मों से अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं. इसमें कुछ बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्में भी हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इतना ही नहीं वह जल्द ही सिंघम अगेन में भी एक पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाले हैं. तो चलिए देर किस बात की आइए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार 2025 में कौन सी फिल्मों से बड़ा कम बैक करने वाले हैं और क्या यह साल अक्षय कुमार के लिए एक ब्लॉकबस्टर ईयर होने वाला हैं?   

साल 2025 में इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार साल 2025 की शुरुआत ही धमाकेदार करने वाले हैं, उनकी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके बाद 14 मार्च 2025 को उनकी फिल्म शंकरा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं. इतना ही नहीं जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 की सक्सेस के बाद अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में नजर आने वाले हैं और यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. इसके बाद 6 जून को अक्षय कुमार हाउसफुल का 5वां पार्ट लेकर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ कई और सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे. इसके बाद वेलकम और वेलकम टू की ग्रैंड सक्सेस के बाद दिवाली वीकेंड पर वेलकम 3 अगले साल रिलीज होगी. वहीं, अक्षय कुमार की एक और फिल्म भूत बंगला दिसंबर 2025 में रिलीज होने की संभावना हैं. 

Advertisement

ऐसा रहा अक्षय कुमार का फिल्मी करियर 

बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म सौगंध के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रोमांस से लेकर बड़े पर्दे पर दमदार एक्शन तक किया हैं, इसलिए उन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज फिल्मों के साथ 53 फिल्मों में काम किया हैं. जल्द ही वो रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे. इसके बाद जनवरी में उनकी फिल्म स्काई फोर्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?