पान मसाले के नए एड में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ दिखने पर फिर से ट्रोल हुए अक्षय कुमार, फैन्स बोले- पैसा बोलता है

संडे को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था और इस दौरान जब अक्षय कुमार की पान मसाला की नई एड टीवी पर दिखी तो फैन्स हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पान मसाले के एड में फिर से दिखे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघर तक दर्शकों को लाने में नाकामयाब साबित हो रही है. वहीं इस बीच अक्षय कुमार एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल, अक्षय कुमार अपने एक विज्ञापन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. बता दें कि संडे को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था और इस दौरान जब अक्षय कुमार की पान मसाला की नई एड टीवी पर दिखी तो फैन्स हैरान रह गए. इस एड में उनके साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी थे. 

गौरतलब है कि इससे पहले पान मसाला का एड करने पर अक्षय कुमार सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं. उन्होंने उस वक्त कहा था कि भविष्य में वे इस तरह की चीजों को प्रोमोट नहीं करेंगे. लेकिन फिर से अक्षय कुमार को वैसा ही करता देख फैन्स हैरान रह गए हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अक्षय ने इससे पहले पान मसाले के एड को लेकर जो माफीनामा जारी किया था, उसमें लिखा था, "मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे काफी प्रभावित किया है. विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे कार्य में लगाऊंगा. यदि ब्रांड चाहता है तो वह एड को तब तक प्रसारित कर सकता है, जब तक इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ एड का चयन करूंगा".

एक यूजर ने इस नए एड को देखने के बाद कमेंट किया है, 'अक्षय कुमार ने पान मसाला एड के लिए माफी मांगी थी. अब फिर से वही. पैसा क्या कुछ नहीं करवा देता है'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'अक्षय अब तो तू गया बेटा'. एक और ने लिखा, 'पैसों के लिए ये स्टार्स कुछ भी कर सकते हैं'. एक और यूजर लिखते हैं, 'लगता है फिल्म नहीं चली तो फिर से पान मसाले का एड किया गया'.


 

Featured Video Of The Day
Punjab Politics: पंजाब निकाय चुनाव में AAP का क्लीन स्वीप! | Arvind Kejriwal | Bhagwant Mann