सलमान खान नहीं सिंघम अगेन में इस एक्टर ने किया सिर्फ 15 मिनट के लिए काम, अजय देवगन के बाद ली सबसे ज्यादा फीस

एक और एक्टर ऐसा है जो कुछ मिनटों के लिए स्क्रीन पर दिखा लेकिन सारे सितारों पर भारी पड़ गया. जबरदस्त एंट्री से लेकर जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ इस एक्टर ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन, रणवीर सिंह की धांसू एक्टिंग पर भारी पड़ा इस एक्टर का धमाल
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन इस साल की सबसे चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म में सितारों का भरमार देखने को मिली. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. अर्जुन कपूर ने लंबे समय बाद पर्दे पर एंट्री मारी है. लेकिन काम जबरदस्त किया है. अर्जुन कपूर को बतौर हीरो जो तारीफें नहीं मिल सकीं वो इस फिल्म के जरिए निगेटिव रोल से हासिल कर रहे हैं. लेकिन एक और एक्टर ऐसा है जो कुछ मिनटों के लिए स्क्रीन पर दिखा और सभी सितारों पर भारी पड़ गया. जबरदस्त एंट्री से लेकर जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ इस एक्टर ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

सिंघम पर भारी खिलाड़ी

सिंघम अगेन में रणवीर सिंह की तरह एक और एक्टर ने कैमियो किया. अगर आप सोच रहे हैं कि ये एक्टर सलमान खान है तो बता दें कि हम सलमान खान की बात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि सलमान खान एंड क्रेडिट्स में ही दिखाई दिए हैं. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की. जो फिल्म में पंद्रह मिनट के लिए दिखे हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से सबके रोल पर भारी पड़ गए हैं. अजय देवगन की सिंघम इमेज को स्टेब्लिश करने के लिए फिल्म में बहुत कुछ हैं. उन के फाइट सीन से लेकर उन की इमेज को लार्जर देन लाइफ बताने वाले डायलोग भी हैं. लेकिन अक्षय कुमार बिना किसी बिल्डअप के फिल्म में एंट्री लेते हैं और छा जाते हैं.

हेलीकॉप्टर से एंट्री

फिल्म में इस खिलाड़ी की एंट्री हेलीकॉप्टर पर सवार होकर होती है. इसके बाद उन के और रणवीर सिंह के बीच में कुछ कॉमिक सीन भी फिल्माए गए हैं. ये सीन्स भी इस मूवी की जान बन गए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक मिसाइल से सिंघम और अवनि की जान बचाते हैं. अपनी लाजवाब एक्टिंग स्किल्स से अक्षय कुमार पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG