Akshay Kumar ने सबके सामने Parineeti Chopra पर मारा तंज, बोले- एक तरफ जौहर एक तरफ चोपड़ा का हाथ है...VIDEO

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने दबंग अंदाज और बेबाक नेचर के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कई बार अपनी बातों से मजाक-मजाक में बड़े-बड़े सितारों के मुंह बंद कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हुनरबाज के सेट पर पहुंचे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने दबंग अंदाज और बेबाक नेचर के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कई बार अपनी बातों से मजाक-मजाक में बड़े-बड़े सितारों के मुंह बंद कर देते हैं. अक्षय अक्सर अपने को-स्टार के साथ मजेदार प्रैंक भी करते रहते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार हुनरबाज के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान शो के होस्ट भारती और हर्ष ने करण जौहर से एक गाना सुनाने की अपील की, जिसके बाद करण जौहर परिणीति चोपड़ा के साथ कुछ-कुछ होता है का टाइटल ट्रैक गाने लगते हैं. हालांकि करण सिर्फ परिणीति का साथ देते नजर आए और पूरा गाना परिणीती ने ही गाया. 

इस पूरे वाकये के बाद अक्षय कुमार कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुन परिणीति चोपड़ा जोर-जोर से हंसने लगती हैं. दरअसल, वीडियो में आप मिथुन चक्रवर्ती, कृति सेनन को भी देख सकते हैं. जब परिणीति अपना गाना फिनिश कर लेती हैं, तो पहले मिथुन दादा अपनी राय देते हैं. इसके बाद जब अक्षय की बारी आती है तो वे कहते हैं, "परिणीति का कमाल है. एक जगह जौहर का हाथ है एक जगह चोपड़ा जी का हाथ है".इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. 

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अक्षय पाजी ने एकदम सच कह डाला". वहीं, 'एक अन्य यूजर लिखते हैं, "ये तो घोर बेइज्जती है भाई". गौरतलब है कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसका प्रमोशन करने वे कृति सेनन के साथ हुनरबाज के सेट पर पहुंचे थे. बच्चन पांडे के ट्रेलर को लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है.

Advertisement

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने