30 साल बॉलीवुड में काम करने के बाद अब भारत की नागरिकता लेंगे अक्षय कुमार, नहीं कहलाएंगे कनाडा के निवासी

हिंदी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने वाले अक्षय के पास भारतीय नागरिकता नहीं है. उनके पास कनाडा की नागरिकता है. हालांकि वह भारत को हमेशा से प्यार करते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
30 साल बॉलीवुड में काम करने के बाद अब भारत की नागरिकता लेंगे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा की उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने पर्दे पर हमेशा फैंस और दर्शकों के दिलों को जीता है. वह लंबे समय से सिनेमा में पूरी तरह से सक्रिय हैं. बहुत जल्द अक्षय कुमार फिल्म सेल्फी में नजर आने वाले हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने वाले अक्षय के पास भारतीय नागरिकता नहीं है. उनके पास कनाडा की नागरिकता है. हालांकि वह भारत को हमेशा से प्यार करते रहे हैं. ऐसे में अब दिग्गज अभिनेता ने अपने कनाडा के पासपोर्ट को त्यागने का फैसला किया है.

अंग्रेजी न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने टीवी चैनल आज तक से बात करते हुए दी है. उन्होंने कहा है कि उनके लिए इंडिया सब कुछ है और उन्होंने इंडिया के पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. आज तक के सीधी बात प्रोग्राम के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उसके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं.

अभिनेता ने कहा, 'इंडिया मेरे लिए सब कुछ है... मैंने जो कुछ कमाया है, जो कुछ पाया है, यहीं से है. और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है. आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ कहते हैं...' इसके अलावा अक्षय कुमार ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार को अपनी कनाडा की नागरिकता के कारण बहुत बार लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है. कई बार वह इसको लेकर ट्रोल भी हो चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Delhi में Pakistan Embassy के बाहर प्रदर्शन | Breaking News | NDTV India