अक्षय कुमार ने थिएटर में खूब गाया 'जय श्री राम', यूं लॉन्च किया राम सेतु का टाइटल सॉन्ग

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'राम सेतु' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म का जोर-शोर से प्रोमोशन भी कर दिया है. जैसा की नाम से जाहिर होता है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म राम सेतु की खोज पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अक्षय कुमार ने थिएटर में खूब गाया 'जय श्री राम'
नई दिल्ली:

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'राम सेतु' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म का जोर-शोर से प्रोमोशन भी कर दिया है. जैसा की नाम से जाहिर होता है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म राम सेतु की खोज पर आधारित है. बीते दिनों फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच अक्षय कुमार अब बीच सिनेमाघर में 'जय श्री राम' का नाम जापते दिखाई दिए हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. 

दरअसल अक्षय कुमार ने फिल्म 'राम सेतु' के पहले गाने की घोषणा की है. फिल्म के पहले गाने का नाम 'जय श्री राम' है. इस गाने को मुंबई के एक सिनेमाघर में लॉन्च किया गया. इस मौके पर अक्षय कुमार बीच थिएटर में कूद-कूदकर 'जय श्री राम' का नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. नारे लगाते हुए अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. 'जय श्री राम' गाने की खास बात यह है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने गया है. 

बात करें फिल्म 'राम सेतु' की तो अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार करते नजर आएंगे. फिल्म में वह अपनी टीम के साथ 'राम सेतु' के अस्तित्व को बचाने की कोशिश करेंगे. इसी कड़ी में यह 7000 साल पुराने इतिहास से परता उठाए हुए दिखेंगे. फिल्म में 'राम सेतु' में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जबकि फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. 

मलाइका अरोड़ा को मुंबई में किया गया स्पॉट, खूबसूरत ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन