अक्षय कुमार ने 'सोरई पोत्रू' के हिंदी रीमेक का पोस्टर किया शेयर तो लोग बोले- बंद करो रीमेक्स

अक्षय कुमार ने 'सोरई पोत्रू' के हिंदी रीमेक का पोस्टर शेयर किया है. अभी तक फिल्म को कोई नाम नहीं दिया गया है. लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार को फैन्स ने यूं दे डाली सलाह
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार साउथ की रीमेक पर बहुत फोकस करते हैं. अतीती में उन्हें साउथ की रीमेक फिल्मों से खूब फायदा भी हुआ है. लेकिन हाल के समय में उन्हें साउथ की रीमेक को लेकर मुंह की खानी पड़ी है. फिर चाहे वह बच्चन पांडे हो या फिर हाल ही में रिलीज हुई सेल्फी. दोनों ही फिल्मों से अक्षय कुमार को दो फ्लॉप ही हाथ लगी. अब अक्षय कुमार सिंघम फेम एक्टर सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरई पोत्रू' के हिंदी रीमेक को लेकर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार अक्षय कुमार को सुझाव देते नजर आ रहे हैं. 

अक्षय कुमार की इस फिल्म का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. प्रोडक्शन नंबर 27. 1 सितंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.' फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में हैं और फिल्म को सुधा कोंगड़ा डायरेक्ट कर रही हैं, उन्होंने ही ओरिजनल फिल्म को भई रिलीज किया था.

Advertisement

लेकिन अक्षय कुमार के इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते ही उन्हें फैन्स से खरी-खोटी जरूर सुनने को मिल रही है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह तमिल फिल्म सोरई पोत्रू का हिंदी रीमेक है.' वहीं एक कमेंट आया है कि बंद करो रीमेक्स. एक अन्य शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा है, 'एक और रीमेक. आप सिर्फ रीमेक फिल्में ही क्यों सिलेक्ट करते हैं? हम फ्रेश कंटेंट चाहते हैं सर.' वहीं एक अन्य शख्स ने सलाह दी है कि सर फिल्म बनाने के लिए थोड़ा समय लें. अब एक साल में चार फिल्म वाली स्कीन काम नहीं कर रही है. बुरा न मानें, लेकिन इसे बंद कर दें. इस तरह फैन्स उन्हें लगातार सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 12: Pakistan Train Hijack | Haryana Nikay Chunav Result | Holi Vs Juma Namaz