सरफिरा की रिलीज से पहले फिल्म क्रिटिक्स को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा बयान, बोले- कोई भी उठके आ जाता है

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सरफिरा साउथ की एक फिल्म का रीमेक है. अक्षय कुमार इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म क्रिटिक्स को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सरफिरा साउथ की एक फिल्म का रीमेक है. अक्षय कुमार इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच फिल्म समीक्षकों को लेकर एक्टर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स को लेकर कहा है कि आज के समय में कोई भी आदमी उठकर आ जाता है और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बता देता है. अक्षय कुमार लंबे समय से एक बड़ी हिट की तलाश में हैं. 

ओएमजी 2 को छोड़ दिग्गज एक्टर काफी वक्त से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स को लेकर उनके बयान की काफी चर्चा हो रही है. अक्षय कुमार ने हाल ही में यूट्यूब चैनल Galatta Plus से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्मों की समीक्षा और क्रिटिक्स को लेकर कहा, 'इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में रहने के बाद आप मोटी चमड़ी वाले हो जाते हैं. आप में और गैंडे में शायद ही कोई अंतर नहीं रह जाता है, लेकिन जब कोई अच्छा क्रिटिक्स इसके बारे में बात करता है तो वह स्वागत योग्य होता है. अगर कोई कुछ कहता है, तो मैं उसकी कद्र करता हूं और उसे अच्छे से समझता हूं. इंडस्ट्री में होने के कारण आपको पता चल जाता है कि कौन अच्छा क्रिटिक्स है और कौन बुरा .'

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'स्टार्स ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं, लेकिन अच्छे क्रिटिक्स के बारे में जब मैं पढ़ता हूं, तो मैं उन्हें सच में समझता हूं, इसमें कुछ तो होना चाहिए. अगर धोनी सौरव गांगुली मैच नहीं जीतते हैं, तो आलोचक सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की तरह होते हैं. लेकिन यहां तो कोई भी उठ के आ जाता है, एक कोई आदमी उठ के आ जाएगा बोलेगा मैं क्रिटिक्स हूं. कोई भी प्रकाशन कहेगा, 'अरे! क्या कर रहा है, आज पिक्चर देख के आ, ज़रा कुछ लिखना इसके बारे में. यह एक अराजक बात बन गई है. इसके बारे में बात करने के लिए आपको इसके बारे में सचमुच जानना होगा. यहां कॉलेज से कोई स्टूडेंट निकलता है ‘बेटा तू जाकर फिल्में देख और रिव्यू कर'. उसको अगर पूछो कि कौन से लेंस है उसको नहीं पता होता है.' अक्षय कुमार के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: मंदिरों तक आई..दिल्ली की लड़ाई! | Arvind Kejriwal | Atishi | Delhi Election 2025