अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद स्टारर ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज, लोग बोले- रोंगटे खड़े हो गए...

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टीजर आउट हो गया है. टीजर आउट होते ही फैन्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन आने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पृथ्वीराज का टीजर हुआ आउट
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज' का टीजर आउट हो गया है. टीजर आउट होते ही फैन्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन आने लगे हैं. टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है, जिसके बैकग्राउंड में युद्ध का सीन दिखाई देता है. टीजर में अक्षय कुमार बिलकुल वीर राजा पृथ्वीराज की तरह दिखाई दे रहे हैं. टीजर में उन्हें ‘हिंदुस्तान का शेर' बताया गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. कुछ ही देर में इसे यू-ट्यूब पर 3 लाख से भी अधिक व्यूज आ गए हैं.

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी लोगों का खासा पसंद आ रहा है. टीजर में संजय दत्त और सोनू सूद का लुक आपका दिल जीत लेगा. बता दें, फिल्म में संजय दत्त विलेन मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपनी वेशभूषा और रानी के किरदार में प्रभावशाली नजर आ रही हैं. टीजर में उन्हें सैंकड़ों महिलाओं से घिरा हुआ देखा जा सकता है, जो किसी समारोह की तैयारी कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?