गुटका बेचने वाली कंपनी के साथ जुड़ने पर आया अक्षय कुमार का रिएक्शन, माफी मांगते हुए बोले- सारा पैसा दान कर दूंगा लेकिन..

अक्षय कुमार ने हाल ही में गुटका-पान मसाला बेचने वाली कंपनी विमल से हाथ मिलाया था. अक्षय के फैन्स उनके इस फैसले से इस कदर नाराज हुए कि एक्टर ने खुद इस कंपनी से बैकआउट कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें एक बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. अक्षय कुमार के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. अक्षय अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीतते हैं ही, लेकिन वे अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल से भी लोगों को इंस्पायर करते हैं. अक्षय कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वे न तो सिगरेट पीते हैं और न ही उन्होंने कभी शराब को हाथ लगाया है. वे कई बार यह कहते हुए भी देखे गए कि वे किसी भी तरह का नशा नहीं करते और न ही कभी इस तरह की चीजों को प्रमोट करेंगे. पर हाल ही में अक्षय ने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' से हाथ मिलाकर सभी को चौंका दिया. 

जी हां, अक्षय कुमार हाल ही में 'विमल कंपनी' से जुड़े, जहां उन्हें इलायची ब्रांड को एंडोर्स करना था. मिली जानकारी के अनुसार पहले इसके लिए वे राजी नहीं थे, लेकिन बाद में बड़ी रकम ऑफर होने पर उन्होंने इस विज्ञापन को करने के लिए हामी भर दी. अक्षय को इस बात का भी अंदाजा था कि उनके फैन्स इससे भड़क जाएंगे, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता था कि इसका मुद्दा ही बन जाएगा. अब जबकि अक्षय कुमार के फैन्स उनके इस फैसले से इतने ज्यादा नाराज हो गए हैं, तो एक्टर ने खुद इस कंपनी से बैकआउट कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स से माफी भी मांगी है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार". 

Advertisement

ये भी देखें: 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई