एक हीरो और आठ किक्रेटर संग बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म का आज तक नहीं कोई जवाब, अब बनने जा पर रहा है रीमेक

सलमान खान का डेडिकेटेड रोमांस देखा. प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती और टैलेंटे भी देखा ही होगा. इसके अलावा कादर खान और अमरीश पुरी ने भी कॉमेडी का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म के क्लाइमेक्स में तो कमाल ही हो गया था. जिसमें टीम इंडिया के धुरंधर तक नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक हीरो, आठ किक्रेटर संग बनी अक्षय कुमार की फिल्म का आज तक नहीं कोई जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसी बहुत सी फिल्में बनी हैं, जिनकी स्टोरी लाइन बहुत सिंपल रही. उसके बावजूद फिल्म अपने कुछ खास एलिमेंट्स के चलते दर्शकों को इतना पसंद आई कि उसका तोड़ आज तक नहीं मिल सका है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज ऐसी ही एक फिल्म है मुझसे शादी करोगी. इस फिल्म में आने अक्षय कुमार का विकेड अंदाज देखा. सलमान खान का डेडिकेटेड रोमांस देखा. प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती और टैलेंटे भी देखा ही होगा. इसके अलावा कादर खान और अमरीश पुरी ने भी कॉमेडी का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म के क्लाइमेक्स में तो कमाल ही हो गया था. जिसमें टीम इंडिया के धुरंधर तक नजर आए थे. खबर है कि अब इस फिल्म की रीमेक बनने जा रहा है.

दिखे थे ये आठ क्रिकेटर्स

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है एक हीरो, हीरोइन पर बुरी तरह फिदा है. लेकिन अपने गुस्से की वजह से अपना ही काम खराब कर लेता है. दूसरा हीरो भी उस हीरोइन को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. इस लव ट्रायंगल के बीच हीरोइन को अपने ट्रू लव से मिलाने में अहम भूमिका अदा करते हैं टीम इंडिया के क्रिकेट प्लेयर्स. जो नजर तो फिल्म के आखिरी चंद मिनट में ही आते हैं. लेकिन फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लेकर आते हैं. ये आठ क्रिकेट प्लेयर्स थे कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा. जिनकी मौजूदगी ने फिल्म का रोमांच दुगना कर दिया था. 

फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी

खबर है कि अब इस फिल्म का रीमेक बनाने की प्लानिंग चल रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम जारी है. फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि फिल्म में तीन यंग एक्टर्स को कास्ट किया जाए. जिसकी वजह से ये आशंका भी जताई जा रही है कि रीमेक फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार या प्रियंका चोपड़ा शायद ही नजर आएं. 

Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape पर CM Mamata Banerjee ने ऐसा क्या कहा जो बवाल मच गया? | Top News | Breaking News