इस फ्लॉप फिल्म ने अक्षय कुमार को दिलाया उनके सपनों का आशियाना, प्रतिदिन की फीस के हिसाब से करते थे शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में निर्माता निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में नजर आए. इस शो में उन्होंने रिश्तों, भाई-भतीजावाद से लेकर अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में निर्माता निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में नजर आए. इस शो में उन्होंने रिश्तों, भाई-भतीजावाद से लेकर अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं. इस दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म में प्रतिदिन की फीस के हिसाब से काम किया था, ताकि अक्षय कुमार अपना खुद का घर ले सकें. यह खुलासा दिग्गज अभिनेता ने करण जौहर की इस बात कर चर्चा करते हुए किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज के वक्त एक फिल्म में दो हीरो होने पर कलाकार असुरक्षित महसूस करने लगते हैं. 

इस पर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने 7 हीरो वाली फिल्म में काम किया है.' इस पर करण जौहर हैरान होकर कहते हैं कौन सी फिल्म. अक्षय कुमार साल 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन का नाम लेते हैं. वह कहते हैं, 'मुझे प्रतिदिन के आधार पर लिया गया था. मुझे दिन-ब-दिन भुगतान किया जा रहा था जब तक कि विलेन मेरे किरदार को मार नहीं डालता, तो मेरी शूटिंग खत्म हो गई थी, लेकिन फिल्म में किरदार तब भी खत्म नहीं हुआ था. मुझे दूसरे हीरो का धन्यवाद देना चाहिए जो शूटिंग शुरू करने के लिए निर्धारित थे, लेकिन न्यूयॉर्क में फंस गया था.'

अभिनेता आगे कहा, 'जब मुझे इसके बारे में पता चला, तो मैं निर्देशक के पास गया और उनसे पूछा, मैं वापस आ जाऊं? निर्देशक ने मुझसे कहा, 'आपका किरदार मरा नहीं है, वह जीवित है, वह कोमा में है'.' इसके बाद अक्षय कुमार फिर से फिल्म की शूटिंग पर लौट आए थे. उन्होंने आगे खुलासा किया, 'मैंने और 5 दिनों के लिए शूटिंग की और अधिक पैसा कमाया. मैं घर को खरीदना चाहता था, क्योंकि जिसमें मैं रहता था उसमें मैं तत्काल परिस्थिति में फंसा हुआ था. जो पैसा मैंने जानी दुश्मन से कमाया उस आदमी को दे दिया जो घर बेच रहा था.'

Advertisement

अपनी बात को खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'जानी दुश्मन ने मुझे वह फ्लैट दिया जहां मैं अभी रहता हूं.' इसके बाद उनके साथ शो में आईं अभिनेत्री ने सामंथा ने अक्षय कुमार के पूछा कि वह स्टार कौन था जो न्यूयॉर्क में फंस गया था. अक्षय ने जवाब दिया, 'सनी देओल थे'. इसके अलावा अक्षय कुमार ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि फिल्म जानी दुश्मन में सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरशद वारसी, मनीषा कोइराला और अरमान कोहली सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

Advertisement

Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा का रणवीर सिंह ने उड़ाया मजाक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uddhav Thackeray ने भी दिया Congressको झटका, AAP को दिया झटका | Breaking News