बेटा मुझे निकाल दिया था...भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब

अक्षय कुमार की साल 2007 में भूल भुलैया आई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट्स आ चुके हैं और उसमें अक्षय को कार्तिक ने रिप्लेस कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का जवाब
नई दिल्ली:

Akshay Kumar statement on Bhool Bhulaiyaa 2 and 3: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. अक्षय कुमार की साल 2007 में भूल भुलैया आई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट्स आ चुके हैं और उसमें अक्षय को कार्तिक ने रिप्लेस कर दिया था. दिवाली के मौके पर भूल भुलैया का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है. अब फिल्म का हिस्सा न होने पर अक्षय कुमार ने बात की है.

मुझे निकाल दिया गया

एक इवेंट में जब अक्षय कुमार से भूल भूलैया 2 और 3 का हिस्सा न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- बेटा, मुझे निकाल दिया था. अक्षय का ये स्टेटमेंट खूब वायरल हो रहा है. बता दें ओरिजिनल भूल भुलैया (2007) को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन अहम किरदार निभाते नजर आए थे और यह मलयालम फिल्म मणिचित्राथज़ू का रीमेक थी. ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई, जिसे कॉमेडी और सस्पेंस के साथ इसके फेमस ट्रैक हरे राम हरे राम के लिए याद किया जाता है.

2022 में आया दूसरा पार्ट

भूल भुलैया की स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में आया था. जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आईं थीं. अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. जिसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित अहम किरदार निभाते नजर आए थे. भूल भुलैया 3 के आगे अजय देवगन की सिंघम अगेन भी फ्लॉप साबित हुई है.
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की बात करें तो इसमें उनके साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म लोगों में देशभक्ति जगा देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Trump Tariff से Share Market में हाहाकार! 500 अंक गिरा Sensex | Nifty Crash