'अब डिग्निटी पहले है', मालदीव सरकार से हेट कमेंट के बाद अक्षय-सलमान ने भारतीयों से लगाई ये गुहार

पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद लोग मालदीव की जगह लक्षद्वीप को विकल्प के तौर पर घूमने के लिए महत्व दे रहे हैं. इस बात से मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मालदीव मामले पर अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद लोग मालदीव की जगह लक्षद्वीप को विकल्प के तौर पर घूमने के लिए महत्व दे रहे हैं. इस बात से मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भारत हमें निशाना बना रहा है. उन्होंने लिखा कि टूरिज्म के मामले में मालदीव के साथ कंपटीशन के लिए भारत को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं  मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अच्छा कदम है. हालांकि, हमसे कॉम्पिटीशन करने का विचार भ्रामक है. वो हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं. कमरों में से आने वाली गंध सबसे बड़ा डाउनफॉल है'. 

इस मामले पर अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी अपनी राय रखी है. अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वे लिखते हैं, 'मालदीव के प्रमुख पब्लिक फिगर द्वारा भारतियों पर की गई कुछ हेटफुल और रेसिस्ट कमेंट के बारे में पता चला. यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वे ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं, जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में टूरिस्ट भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं, लेकिन बिना किसी कारण फैलाई गई नफरत को क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा यहां की तारीफ की है, लेकिन अब डिग्निटी पहले है. आइए अब हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का निर्णय लें और अपने टूरिज्म को सपोर्ट करें'. 

Advertisement

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप के अनुभव को साझा करते हुए लिखा था, 'जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए. मैंने स्नॉर्कलिंग की भी कोशिश की. यह कितना उत्साहजनक अनुभव था!''. पीएम मोदी का यह पोस्ट वायरल हुआ था और कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि लक्षद्वीप मालदीव का वैकल्पिक पर्यटन स्थल हो सकता है, जिसके बाद मालदीव सरकार के नेताओं की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणियां आ रही हैं. 

Advertisement

इस मामले पर कुछ और बॉलीवुड सितारों ने रिएक्शन दिया है. किसने क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल को रवाना होगा पहला जत्था | Kisan Andolan