अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज, ट्विटर पर लोग बोले- 'हाउसफुल 4' के 'बाला'

अक्षय कुमार की यश राज फिल्म्स के बैनर में बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पृथ्वीराज के टीजर को लेकर यूं आए रिएक्शन
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की यश राज फिल्म्स के बैनर में बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन दिलचस्प यह कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अक्षय कुमार का लुक चर्चा का विषय बन गया है और ट्विटर पर बाला ट्रेंड करने लगा है. इस तरह अक्षय कुमार की पृथ्वीराज में उनका यह लुक चर्चा में है. 

'पृथ्वीराज' के टीजर को लेकर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने अक्षय कुमार की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसा लग रहा है अक्षय कुमार हाउसफुल 4 के सेट से डायरेक्ट पृथ्वीराज मूवी के सेट पर शूटिंग करने गए हैं. एक्टिंग अच्छी है लेकिन उसके साथ ही सारी फिल्मों में लुक एक जैसे हैं. बाला, सूर्यवंशी और अब पृथ्वीराज. उन्हें अपने लुक पर काम करने की जरूरत है.'

Advertisement

Advertisement

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' के 'बाला' की तरह नजर आ रहे हैं. हालांकि मैंने वह फिल्म नहीं देखी है लेकिन मैंने बाला सॉन्ग कई बार देखा है. जब मैं टीजर देख रहा था, तो मैं बैकग्राउंड म्यूजिक बाला के शुरू होने का इंतजार कर रहा था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?