'टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा...', सिकंदर की असफलता के बीच अक्षय ने की दोस्त सलमान खान की तारीफ

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनके चाहने वाले उन्हें दिल से प्यार करते हैं. चाहे वो ऑनस्क्रीन हों या ऑफस्क्रीन, सलमान खान को हमेशा दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय ने की सलमान खान की तारीफ
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनके चाहने वाले उन्हें दिल से प्यार करते हैं. चाहे वो ऑनस्क्रीन हों या ऑफस्क्रीन, सलमान खान को हमेशा दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है. जहां आम लोग सलमान के फैन हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी उनसे काफी प्रभावित हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने भी सलमान खान की जमकर तारीफ की और उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह बताया.

एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, “ये गलत है, ऐसा है के ऐसा हो नहीं सकता, टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा. सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है, जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता. वो मेरा दोस्त है, और हमेशा रहेगा.” अक्षय के इस बयान से साफ है कि सलमान को सिर्फ दर्शकों से ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अपने साथियों से भी बेहद प्यार और सम्मान मिलता है.सलमान खान और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जान-ए-मन, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

सलमान खान का करियर हमेशा शानदार रहा है. उन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उनकी नई फिल्म सिकंदर ने भी कमाल कर दिया है. फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड ₹200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ये सलमान की 18वीं लगातार फिल्म है जिसने ₹100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह उनकी स्टार पावर और लोकप्रियता का ही नतीजा है कि हर फिल्म उनके फैंस के लिए एक सेलिब्रेशन बन जाती है.

Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara: हमारी हालत के लिए सिर्फ हिंदूवादी संगठन ही नहीं, सपा भी.. क्या बोला मुस्लिम समाज?
Topics mentioned in this article